HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के लिए जारी की डेटशीट

HBSE Date Sheet 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के लिए जारी की डेटशीट

Haryana Board: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 9 जनवरी 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी डेट शीट के अनुसार, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी।

HBSE Date Sheet 2025: कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से होगी शुरू

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी 2025 से लेकर 19 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें छात्रों को तीन घंटे का समय मिलेगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Date Sheet 2025: कक्षा 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से आरंभ होंगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी विषय की होगी। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। हरियाणा बोर्ड के मुताबिक सभी छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और निर्धारित निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है।

HBSE Date Sheet 2025: ऐसे कर सकते हैं डेटशीट डाउनलोड

हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर लेटेस्ट न्यूज के सेक्शन में जाकर डेटशीट डाउनलोड करना होगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *