परंपरागत जलस्त्रोत एवं जलाशयों को संवारने के साथ उनमें पेयजल की आवक के अवरुद्ध मार्गों को खोलने एवं साफ-सफाई के कार्य का आगाज जिला मुख्यालय पर हुआ। अजमेर जिला मुख्यालय पर वरूण सागर में जहां केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने तो ब्यावर में डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कलक्ट्रेट परिसर में पीपल पूजन कर अभियान का आगाज किया। राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की सार्थकता साफ झलकी। राज्य सरकार की ओर से वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान का जिला प्रशासन के माध्यम से आगाज हुआ। पीपल पूजन, वरूण देव की आराधना एवं कलश यात्रा के साथ जिलेभर में आयोजन की शुरुआत में आमजन में भी उत्साह छलका। उपखंड मुख्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर पर कहीं ंजलस्रोत का पूजन, साफ-सफाई कर श्रमदान किया तो कहीं शपथ के कार्यक्रम हुए। कुछ शिक्षण संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों एवं उपक्रमों के माध्यम से भी आयोजन किया। युवाओं, महिलाओं में पर्यावरण संरक्षण व पेयजल स्रोतों के संरक्षण के अभियान के प्रति उत्साह नजर आया।
No tags for this post.