हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लायर पर शिकंजा कसने की तैयारी

हनुमानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लायर पर शिकंजा कसने की तैयारी

Hanumangarh News: हनुमानगढ़ जिला विशेष टीम की सूचना पर संगरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दी। पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपए की हेरोइन (चिट्टा) की खेप के साथ कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पिछले एक महीने में जिला पुलिस तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन जब्त कर चुकी है। जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर यादव ने बताया कि संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रमोद कुमार ने मय टीम भारत माला रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस दौरान टाटा टियागो कार को रुकवा कर चालक व उसके साथी से पूछताछ की।

418.45 ग्राम चिट्टा बरामद

संदिग्ध लगने पर तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से 418.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान समीर खान उर्फ सैम निवासी वार्ड चार तलवाड़ा झील तथा साजिद खान उर्फ सैजू निवासी वार्ड पांच, नई खुंजा जंक्शन के रूप में हुई। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां को सौंपी गई है।

कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, एचसी कालूराम, कांस्टेबल मनोज, राजेंद्र और संजय थाना संगरिया शामिल रहे। विशेष भूमिका कांस्टेबल साहबराम और देवकरण डीएसटी की रही। जबकि विशेष सहयोग डीएसटी हनुमानगढ़ और नोहर सेक्टर प्रभारी लालबहादुर चंद्र का रहा।

सप्लायर करने वाले की पड़ताल

एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आरोपी नशे की खपे कहां से खरीद कर लाए थे तथा कहां डिलीवरी देनी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *