बालों में केमिकल वाली डाई से हम सभी जरुर लगाते हैं, जिसे मेहंदी भी कहते हैं। वैसे तो हम नेचुरल तरीके से भी बालों को कलर करना चाहते हैं और फिर केमिकल घिसने को भी तैयार रहते हैं। कई बार गलत तरीके से मेहंदी लगाने के कारण मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। आपको मेहंदी लगाने का तरीका बदलने की जरुरत है।
बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका
मेहंदी तैयार करने के लिए क्या चाहिए
– कलौंजी पाउडर- 1 चम्मच
– मेथी पाउडर- 1 चम्मच
– कत्था पाउडर – 1/2 चम्मच
– चुकंदर का पाउडर – 1 चम्मच
– रोजमेरी लीफ – 1 चम्मच
– कॉफी- 1 चम्मच
– नीम पाउडर – 1 चम्मच
– पानी- 1 गिलास
– हिना- अपनी जरुरत अनुसार
कैसे तैयार करें मेहंदी का घोल
– इसके लिए सबसे पहले आप एक पैन लें और उसमें कलौंजी से लेकर पानी तक कि सभी सामग्री को डालकर अच्छे से पका लें।
– पानी में उबाल आ जाए तो उसे एक प्लेट से ढक कर ठंडा होने के लिए रख दें।
– जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक छलनी से छान लें।
– अब आप एक कड़ाही लें और इसमें अपने बालों की लेंथ और जरुरत अनुसार हिना पाउडर डाल सकते हैं।
– मेहंदी का घोल तैयार करने के लिए इसमें वही पानी डालें जिसे हममें कलौंजी जैसी कई फायदेमंद चीजों को पकाकर तैयार करें।
– हिना को घोलकर 10 मिनट के लिए ढककर रख दें और जब ये ठंडी हो जाए तो बाकी मेहंदी की तरह बालों पर लगाएं।
– बालों की जड़ों से लेकर टुक तक मेहंदी लगाएं और इसे 30 मिनट या एक घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप इसे साधे पानी से बालों को धो लें।
No tags for this post.