Hair Care: गंजेपन से बचने के लिए सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का करें इस्तेमाल, चंद महीनों में दिखेगा असर

Hair Care: गंजेपन से बचने के लिए सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का करें इस्तेमाल, चंद महीनों में दिखेगा असर

बालों के झड़ने की समस्या से अक्सर लड़कियां परेशान रहती हैं। लेकिन लड़कियों से ज्यादा लड़कों में को हेयर फॉल की समस्या परेशान करती हैं। क्योंकि लड़कियों के बाल चाहे जितने झड़ रहे हों, लेकिन लंबे बालों की वजह से गंजापन उतना दिखता नहीं है। जितना कि लड़कों के सिर पर गंजापन दिखता है। खासकर अगर बाल आगे की ओर से झड़ना शुरू हो जाएं। इससे ज्यादा शर्म की बात लड़कों के लिए और कोई नहीं हो सकती है।

एक लड़के का दुख एक लड़का ही समझ सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी हेयर ग्रोथ रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनाने के लिए सिर्फ दो चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ दो चीजों को पानी में उबालकर एक ऐसा नुस्खा तैयार किया गया है, जो बालों को बढ़ाने और उनको झड़ने से रोकने में फायदेमंद साबित होगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Hacks: खत्म हो गई फेवरेट शेड्स वाली लिपस्टिक तो ऐसे करें तैयार, सालों-साल चलेगी

लड़कों को अधिक रहता है गंजेपन का खतरा
लड़कों में एंड्रोजन नामक एक सेक्स हार्मोन होता है। जो हेयर ग्रोथ को रेगुलेट करता है। वहीं जब मेल हार्मोन इंबैलेंस हो जाते हैं, तो बालों के झड़ने की समस्या होने लगती है।
सिर के क्राउन एरिया से हेयर लॉस और फॉल की समस्या शुरू होती है। लड़कों में भी यह समस्या देखा जाता है। वहीं करियर और फ्यूचर की टेंशन की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। यह बालों के झड़ने का भी कारण बनता है।
बाल बढ़ाने का नुस्खा
पानी- 200ml
लौंग- 3-4 चम्मच
रोजमेरी- 2-3 चम्मच
वहीं अगर आपके पास ड्राई रोजमेरी लीफ हैं। तो दो से तीन चम्मच लें और अगर ताजी ग्रीम रोजमेरी है तो उसकी 3-4 कलियों का इस्तेमाल करें।
हेयर ग्रोथ टोनर
सबसे पहले एक पैन में 200ml पानी डालकर गर्म कर लें।
जब पानी में हल्का उबाल आने लगे, तो इसमें रोजमैरी के पत्ते और 3-4 चम्मच लौंग डालकर उबाल लें।
10 मिनट तक पकाने के बाद पानी को सामग्री सहित एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें।
आप दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। इससे बता चलेगा कि आपके बालों की ग्रोथ कैसे बढ़ती है और गंजापन की समस्या खत्म होगी।
हेयर ग्रोथ टोनर के फायदे
सप्ताह में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल कर आप हेयर ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं। महीने भर में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा। वहीं यह आपके बालों को बढ़ाने में सहायता करेगा। इसलिए बिना देर किए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल करना शुरूकर देना चाहिए।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *