फिरोजाबाद के बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के सोफीपुर गांव के पास बुधवार रात दो ऑटो में संदिग्ध हड्डियां मिलीं। ग्रामीणों ने इन हड्डियों को गाय का बताकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जानकारी के अनुसार, दो ऑटो में सूखी हड्डियां भरी हुई थीं, जिन्हें कुछ लोग ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने रास्ते में ऑटो रोक लिए और आरोप लगाया कि इनमें गाय की हड्डियां हैं। आरोप लगते ही लोगों ने ऑटो चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि ये ऑटो फतेहाबाद से हड्डियां लेकर आए थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लिया और पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया। हड्डियों की जांच कराई गई और फिलहाल सभी सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, ताकि उनकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी कृष्ण स्वरूप पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया है। घटना की सूचना आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गई है। पुलिस अब ऑटो चालकों और हड्डियों के स्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखें।


