Gurupurab 2025 Punjabi Suits: गुरुपुरब पर पाएं ग्रेस और स्टाइल! इन पंजाबी सलवार-सूट में दिखें सबसे खास

Gurupurab 2025 Punjabi Suits: गुरुपुरब पर पाएं ग्रेस और स्टाइल! इन पंजाबी सलवार-सूट में दिखें सबसे खास
जब बात आती है ट्रेडिसनल आउटफिट की तो सबसे पहले सलवार-सूट पहनना पसंद आता है। त्योहारों के दौरान नए-नए डिजाइंस के सूट पहनना एक अलग ही अंदाज देता है। गुरुपुरब यानी के गुरु नानक जंयती का पर्व आ ही चुका है। कल यानी 5 नवंबर बुधवार को गुरुपुब मनाया जाएगा। इस मौके पर पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट पहनना एक अलग ही लुक देता है। इस दिन को खास बनाने के लिए इन डिजाइंस के पंजाबी स्टाइल सलवार सूट पहन सकते हैं। 
 
सिंपल डिजाइन वाला पटियाला सूट करें स्टाइल
गुरु पूरब के खास अवसर पर आप सिंपल डिजाइन वाले पटियाला सूट को स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के सूट आप टेलर सिलवा सकती हैं या फिर मार्केट से खरीद भी सकती हैं। यह सलवार-सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
पटियाला स्टाइल सलवार-सूट
पंजाबी सूट्स की बात आती है, तो पटियाला स्टाइल सलवार सूट की बात ही अलग होती है। हर एक फंक्शन में जान डाल देती है पटियाला सलवार-सूट। इसकी सलवार में कई सारी कलियां बनाई जाती है, जो दिखने में आकर्षक और एकदम स्टाइलिश लुक देती है। इसमें चाहे तो आप बैक साइड में छोटे-छोटे बीड्स लगवा सकते हैं। इसके साथ ही 3डी कलर कॉम्बिनेशन जैसे रेड-येलो-ग्रीन जैसे ब्राइट कलर्स का चयन कर सकते हैं। 
पेप्लम स्टाइल सलवार-सूट
आजकल पेप्लम स्टाइल सलवार-सूट काफी ट्रेंड में है। इसमें आप फ्रॉक स्टाइल सूट के साथ में घरारा या शरारा पहन सकती हैं। यह सूट आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। इस सूट में आप एकदम पटोला लगेंगी। इसके अलावा, आप सलवार में धोती या ट्यूनिक को वियर कर सकते हैं। अगर आपको इंडो-वेस्टर्न लुक चाहिए तो आप दुपट्टे को स्किप कर सकते हैं। 
धोती स्टाइल सलवार-सूट
फैशन का दौर चल है, ऐसे में सबको अपना परफेक्ट लुक जरुर चाहिए। आप ट्रेडी स्टाइल वाले धोती वाले सलवार-सूट को पहन सकते हैं। धोती को लुक को फैंसी बनानेके लिए आप इसमें चाहे गोटा-पट्टी लगवा सकते हैं। यह सूट दिखने में काफी आकर्षक नजर आते हैं। इसके साथ आप जो सूट पहनें उसकी लेंथ थोड़ा शॉर्ट ही रखें जिससे धोती का लुक खिलकर नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *