पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने बीए एलएलबी ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर और पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें गुरु गोबिंद सिंह लॉ कॉलेज गिद्दड़बाहा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। प्रिंसिपल डॉ. आर. पी. वर्मा ने बताया कि तीसरे सेमेस्टर में करणवीर कौर ने पहला, तमन्ना ने दूसरा और वंशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस बार पहले सेमेस्टर में पंजाब यूनिवर्सिटी ने ग्रेडिंग सिस्टम में रिजल्ट जारी किया है जिसमें रिधिमा ने पहला, परनीत कौर और तनवीर चौहान ने दूसरा और अक्षिता और बलजिंदर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। देव चन्ना ने चौथा स्थान हासिल किया है। रेणुका, जसप्रीत कौर और मनजिंदर कौर ने पांचवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह परनीत कौर, सहज दीप कौर, मुस्कान और राजप्रीत कौर ने छठा स्थान हासिल किया है। सतवीर कौर ने सातवां, हरमनदीप कौर ने आठवां, कुसुम ने नौवां और सिमरनजीत कौर और जशनप्रीत कौर ने दसवां स्थान हासिल किया है।
No tags for this post.