जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी गुलाल-पिचकारी और मिठाइयां:बेगूसराय में होली पर साईं की रसोई की पहल, कहा- ये त्योहार खुशियां बांटने का अवसर है

जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी गुलाल-पिचकारी और मिठाइयां:बेगूसराय में होली पर साईं की रसोई की पहल, कहा- ये त्योहार खुशियां बांटने का अवसर है

किसी ने सही कहा है होली का असली मजा तो खुशियां दूसरों के संग बांटकर ही मिलती है। इसी कड़ी में आज टीम साईं की रसोई अमित जायसवाल और खाद्य मंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में कमरूद्दीनपुर के मुसन टोला के झुग्गी झोपड़ियों में जरूरतमंद बच्चों के बीच होली की खुशियां बांटी। इन लोगों ने सभी के सहयोग से करीब 200 जरूरतमंद बच्चों के लिए गुलाल, पिचकारी, टोपी, लड्डू, बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया। अमित जायसवाल ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना नहीं, बल्कि उन्हें हर त्योहार की खुशियों में शामिल कराना है। जिससे वे भी समाज का अभिन्न हिस्सा महसूस करें। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियां बांटने का भी अवसर है। इसी भावना के साथ टीम साईं की रसोई ने जरूरतमंद बच्चों के बीच रंगोत्सव मनाकर उन्हें भी त्योहार की खुशियों में शामिल किया। आपसी समरसता और सद्भाव बना रहे हिंदू धर्म में होली एक ऐसा त्योहार जिसे सब मिल जुलकर मनाते हैं। त्योहार के रंग लोगों को आपस में जोड़े रखता है। यह ऐसा पर्व है, जिसमें मन की भावना का मिलन एक दूसरे को बांधे रखती है। साईं की रसोई के सदस्य रौनक अग्रवाल, गौरव मित्तल और वैभव अग्रवाल ने बताया हमलोगों ने हर एक साल होली के समय ऐसे ही जगहों का चयन किया जाता है, जहां ऐसी सामग्री देना उचित हो। इसी कड़ी में आज हम सभी ने कमरूद्दीनपुर के मुसन टोला में जरूरतमंद बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया। टीम के कुंदन गुप्ता, सुमित और अंकित ने बताया कि समाज के संपन्न लोगों को भी अपने आस पास ऐसे जरूरतमंदों की मदद समय-समय पर पर्व त्योहार के मौके पर करना चाहिए ताकि सभी के बीच आपसी समरसता और सद्भाव बना रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने इन बच्चों के बीच सामग्री वितरण के दौरान बच्चों की खुशियां देख सभी को आशीर्वाद देकर ऐसे नेक कार्य की सराहना की। इसके साथ ही सम्पन्न लोगों से भी ऐसे जगहों पर मदद करने की अपील की। किसी ने सही कहा है होली का असली मजा तो खुशियां दूसरों के संग बांटकर ही मिलती है। इसी कड़ी में आज टीम साईं की रसोई अमित जायसवाल और खाद्य मंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में कमरूद्दीनपुर के मुसन टोला के झुग्गी झोपड़ियों में जरूरतमंद बच्चों के बीच होली की खुशियां बांटी। इन लोगों ने सभी के सहयोग से करीब 200 जरूरतमंद बच्चों के लिए गुलाल, पिचकारी, टोपी, लड्डू, बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया। अमित जायसवाल ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता करना नहीं, बल्कि उन्हें हर त्योहार की खुशियों में शामिल कराना है। जिससे वे भी समाज का अभिन्न हिस्सा महसूस करें। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियां बांटने का भी अवसर है। इसी भावना के साथ टीम साईं की रसोई ने जरूरतमंद बच्चों के बीच रंगोत्सव मनाकर उन्हें भी त्योहार की खुशियों में शामिल किया। आपसी समरसता और सद्भाव बना रहे हिंदू धर्म में होली एक ऐसा त्योहार जिसे सब मिल जुलकर मनाते हैं। त्योहार के रंग लोगों को आपस में जोड़े रखता है। यह ऐसा पर्व है, जिसमें मन की भावना का मिलन एक दूसरे को बांधे रखती है। साईं की रसोई के सदस्य रौनक अग्रवाल, गौरव मित्तल और वैभव अग्रवाल ने बताया हमलोगों ने हर एक साल होली के समय ऐसे ही जगहों का चयन किया जाता है, जहां ऐसी सामग्री देना उचित हो। इसी कड़ी में आज हम सभी ने कमरूद्दीनपुर के मुसन टोला में जरूरतमंद बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया। टीम के कुंदन गुप्ता, सुमित और अंकित ने बताया कि समाज के संपन्न लोगों को भी अपने आस पास ऐसे जरूरतमंदों की मदद समय-समय पर पर्व त्योहार के मौके पर करना चाहिए ताकि सभी के बीच आपसी समरसता और सद्भाव बना रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने इन बच्चों के बीच सामग्री वितरण के दौरान बच्चों की खुशियां देख सभी को आशीर्वाद देकर ऐसे नेक कार्य की सराहना की। इसके साथ ही सम्पन्न लोगों से भी ऐसे जगहों पर मदद करने की अपील की।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *