Guinness World Record: अगर कोई आपसे कहे कि आप पानी के अंदर ( Under Water) कितने समय रह सकते हैं तो आप एक या दो मिनट कहेंगे, लेकिन जर्मनी के एयरोस्पेस इंजीनियर (Engineer) रुडिगर कोच ने 120 दिन पानी के नीचे रहने का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। दरअसल 59 वर्षीय कोच ने पनामा के तट पर डूबे एक कैप्सूल ( Capsule) में 120 दिन बिताए हैं। वे गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स की निर्णायक सुजाना रेयेस की मौजूदगी में समुद्र से बाहर निकले। उन्होंने 30 वर्ग मीटर के कैप्सूल में समुद्र में 11 मीटर (36 फुट) नीचे समय गुजार कर जोसेफ डिटुरी के अंडर वाटर लॉज में 100 दिन बिताने का रेकॉर्ड तोड़ दिया।
उत्तरी तट से नाव से लगभग 15 मिनट की दूरी पर
गौरतलब है कि इस कैप्सूल में एक बिस्तर, शौचालय, टीवी, कंप्यूटर और इंटरनेट समेत आधुनिक जीवन की लगभग सभी सुविधाएं मौजूद थीं। इसके अलावा कैप्सूल में एक एक्सरसाइज बाइक भी थी। यह कैप्सूल पनामा के उत्तरी तट से नाव से लगभग 15 मिनट की दूरी पर स्थित था। इस कैप्सूल को एक पाइप के अंदर बनी हुई सीढ़ी की मदद से अन्य कक्ष से जोड़ा गया था, जो लहरों के ऊपर मौजूद था। इस सीढ़ी की मदद से डॉक्टर और भोजन नीचे कैप्सूल में भेजे जाते थे। इस कैप्सूल पर लगे सौर पैनल इसे बिजली देते थे।
ये भी पढ़ें: अपने यहां नहीं उतारने देंगे अमेरिका का सैन्य विमान, डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर मेक्सिको ने दिखाया कड़ा रुख
लॉन्च होने के फौरन बाद घनी आबादी में जा गिरा चीन के रॉकेट का हिस्सा, चीनी माल बेहाल
No tags for this post.