GTU 2025 Result: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) ने बीई, बीपीएच, पीडीडीसी, एमई, एमएएम और डीपीएच सहित विभिन्न परीक्षाओं और पाठ्यक्रमों के विंटर सेशन के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। GTU 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gtu.ac.in पर उपलब्ध है। ऐसे कैंडिडेट्स जो स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स का करें इस्तेमाल
GTU के विभिन्न पाठ्यक्रमों का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स gtu.ac.in पर जाएं। यहां लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे नामांकन संख्या या सीट नंबर और पासवर्ड आदि डालकर अपना रिजल्ट देखें।
यह भी पढ़ें- शिक्षकों के बाद अब छात्रों के बदले स्कूल आ रहे हैं AI Robot, क्या है ये अजब-गजब मामला, जानकर दंग रह जाएंगे
ऐसे देखें रिजल्ट (GTU Result How to Download)
–उम्मीदवार अपने जीटीयू परिणाम 2025 को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। जीटीयू परिणाम जांचने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gtu.ac.in पर जाएं
–होमपेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
–आप सूची से अपना पाठ्यक्रम चुन सकते हैं
–नामांकन संख्या/सीट संख्या, सुरक्षा कोड दर्ज करें और ‘खोज’ बटन दबाएं
–परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा
–इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें
No tags for this post.