भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह भर में मजबूत शुरुआत का संकेत दिया है। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी के खुलने के शुरुआती घंटे में ये हरे निशान पर पहुंच गया था। बीएसई सेंसेक्स जब सुबह नौ बजे खुला तो ये 350 अंक ऊपर चढ़ गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 50 175 अंक ऊपर चढ़ा था।
जैसे ही बाजार खुले तो सूचकांक में सकारात्मक रुख देखने को मिला। इस दौरान सकारात्मक धारणा के साथ कारोबार हो रहा था। निवेशक इससे पहले शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती किए जाने का स्वागत किया है। सुबह 9:20 बजे तक सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उठा। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 82,500 के ऊपर पहुंच गया था। निफ्टी 50 भी इस दौरान 109 अंकों की बढ़त देखते हुए 25,175 के ऊपर पहुंच चुका था।
बता दें कि इस दौरान तीस शेयर वाला सेंसेक्ट में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति और इंफोसिस में तेजी देखने को मिली है। सत्र में अब पिछड़ने वालों में इटरनल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते रहे। निफ्टी स्मॉलकैप 50 हरे निशान में कारोबार कर रहा था। इसमें 0.60 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।
क्षेत्रवार, मध्यम आकार की वित्तीय सेवाएं और आईटी सूचकांक हावी रहे तथा इनमें क्रमशः 1.05 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान, शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सूचकांक में तेजी रही। इस बीच, अमेरिकी बाजारों में, शुक्रवार को डौ जोंस 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी और नैस्डैक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।
आधिकारिक एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को भारतीय इक्विटी में 1,009.71 करोड़ रुपये डाले। वैश्विक तेल बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत गिरकर 66.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी मौद्रिक उपाय निकट भविष्य में बाजार का उत्साह बनाए रखेंगे। लेकिन शुक्रवार को शुरू हुई तेजी को बनाए रखने के लिए यह पर्याप्त नहीं है। आय वृद्धि का रुझान अधिक महत्वपूर्ण है। चौथी तिमाही के नतीजे मिडकैप के लिए बेहतर आय वृद्धि का संकेत देते हैं। लेकिन लार्ज और स्मॉल कैप संघर्ष करना जारी रखते हैं।
No tags for this post.