दाल मिलों की लिवाली घटने से चना टूटा, सरसों में मजबूती

जयपुर| दाल मिलों की मांग घटने से सोमवार को जयपुर मंडी में चना मिल डिलीवरी 100 रुपए क्विंटल टूट गया। हालांकि, दाल-दलहन पूर्व स्तर पर रहे। वहीं, सरसों मिल डिलीवरी तथा सरसों कच्ची घाणी तेल 50 रुपए क्विंटल चढ़ गया। कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तेल में 50 रुपए क्विंटल की गिरावट रही। इससे कोटा में सोया रिफाइंड तेल के भाव घटाकर बोले गए। मिलों के भाव घटाने से चीनी में 25 रुपए क्विंटल की नरमी रही। सामान्य कारोबार से अनाज व ग्वार सीड के भावों में बदलाव नहीं हुआ। अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2590-2600, गेहूं दड़ा 2590-2600, मक्का लाल 2400-2500, बाजरा 2300-2400, ज्वार पीली 2900-3000, जौ लूज 2200-2300 रुपए प्रति क्विंटल। गुड़-चीनी: चीनी 4250-4400, गुड़ 4200-4600 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 7000-7400, मोठ 5000-5200, चौला 6500-7500, उड़द 6800-7000, चना जयपुर लाइन 5700-5900, मूंग मोगर 8000-10000, मूंग छिलका 8000-9200, उड़द मोगर 9000-10500, अरहर दाल 9000-9500, चना दाल मीडियम 6700-6750, चना दाल बोल्ड 7650-7700 रुपए प्रति क्विंटल। तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 6700-6705, सरसों कच्ची घाणी तेल 14150, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 11250-11300, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 11350-11400, कोटा सोया रिफाइंड 11400-11450, मूंगफली तेल बीकानेर 13850-13900 रुपए प्रति क्विंटल। ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 5025-5100, ग्वारगम जोधपुर ़9700 रुपए प्रति क्विंटल।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *