देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो की सोमवार को भी 562 फ्लाइट्स रद्द हुईं। बीते 7 दिन में कंपनी 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती की जाएगी। कंपनी के कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइन्स को देंगे। उन्होंने कहा- इंडिगो अभी 2200+ फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है। हम निश्चित रूप से उन्हें कम करेंगे। 1 से 8 दिसंबर (शाम 5 बजे तक) के बीच कैंसिल की गईं 7.30 लाख टिकट के लिए 745 करोड़ रुपए का रिफंड दिया गया है। नायडू ने कहा कि देश के एविएशन सेक्टर में जिस तरह की क्षमता और मांग बढ़ रही है, उसे देखते हुए कम से कम 5 बड़ी एयरलाइंस की जरूरत है। नई एयरलाइन शुरू करने का यही सही समय है। यहां बहुत तेज ग्रोथ हो रही है। वहीं इंडिगो ने सोमवार को DGCA के नोटिस का जवाब दिया है। एयरलाइन ने कहा कि हमें इस घटना पर अफसोस है और अपने कस्टमर्स से माफी मांगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) फेज II की चुनौतियों के बारे में DGCA से बात कर रहे थे। 15 दिन में आएगी जांच रिपोर्ट सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ANI से कहा कि सरकार इंडिगो के ऑपरेशनल संकट और फ्लाइट कैंसिलेशन पर जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलने पर कारणों की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच अगले 15 दिनों में पूरी हो जाएगी। DGCA इंडिगो के CEO-COO को समन भेज सकता है इंडिगो मामले में जांच के लिए बना DGCA का पैनल बुधवार को CEO पीटर्स एल्बर्स और COO इसिड्रे पोरक्वेरस को बुला सकता है। ये जांच का हिस्सा है। 5 दिसंबर को बने 4 सदस्यीय पैनल को ऑपरेशनल रुकावटों की असली वजहों का पता लगाने का काम सौंपा गया है। 7 दिन में 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द इंडिगो ने DGCA को जवाब में कहा- असल वजह पता नहीं इंडिगो ने DGCA को बताया कि फिलहाल ऑपरेशनल दिक्कतों के सही कारण पता लगाना संभव नहीं है। DGCA के मैनुअल में SCN का जवाब देने के लिए 15 दिन मिलते हैं, इसलिए पूरा रूट कॉज एनालिसिस (RCA) के लिए और समय चाहिए। एयरलाइन के अनुसार समस्या दिसंबर की शुरुआत में शुरू हुई, जब ऑन-टाइम परफॉर्मेंस और क्रू उपलब्धता प्रभावित हुई। इसे ठीक करने के लिए 5 दिसंबर को सिस्टम रीबूट किया गया। कंपनी ने कहा कि नेटवर्क 100% बहाल हो गया है और 91% फ्लाइट्स ऑन-टाइम हैं, जो रविवार से 75% ज्यादा है। एयरलाइन ने बताया कि अब तक 827 करोड़ रुपए रिफंड कर चुकी है और बाकी रिफंड 15 दिसंबर 2025 तक प्रोसेस होगा। DGCA के वे नए नियम, जिससे इंडिगो में स्टाफ की कमी हुई ——————————————– ये खबर भी पढ़ें… कैसे ढह गया इंडिगो का सिस्टम, क्राइसिस की इनसाइड स्टोरी, पायलट छुट्टी पर, फ्लाइट कैंसिल नहीं कीं ‘मैं करीब 10 साल से एयरलाइन इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। आज तक इतना बड़ा संकट नहीं देखा। मुझे लगता है कि इंडिगो की दिक्कत किसी दूसरे की नहीं, बल्कि कंपनी की खुद की बनाई हुई है। मैंने अपने कई साथी पायलट से भी बात की, तब इस नतीजे पर पहुंचा हूं।’ पूरी खबर पढ़ें…
सरकार बोली- इंडिगो की उड़ानों में कटौती करेंगे:कुछ स्लॉट दूसरी कंपनी को देंगे; 7 दिन में 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं


