राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है सरकार: भजनलाल शर्मा

राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है सरकार: भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए संकल्पित है।
वह ‘विकसित राजस्थान-2047’ के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ‘विजन डॉक्यूमेंट’ को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ के अनुरूप ‘विकसित भारत-विकसित राजस्थान’ का संकल्प तेजी से सिद्धि की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोक कल्याण को एकमात्र ध्येय मानकर ऐसी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, जिससे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, आधारभूत संरचनाओं जैसे बुनियादी क्षेत्रों की दिशा एवं दशा निरंतर बदल रही है तथा एक सशक्त-समृद्ध राजस्थान का भविष्य सुनिश्चित हो रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति में कार्ययोजना और उसकी क्रियान्वयन की सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है क्योंकि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर हासिल करके ही इच्छित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह ‘विजन डॉक्यूमेंट’ एक कागज नहीं, बल्कि राजस्थान के विकास का मार्ग है जिसे ‘हम धरातल पर चरणबद्ध रूप से उतारेंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 के दीर्घकालीन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मध्यावधि लक्ष्य तय कर उन पर फोकस किया जाए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *