एक बार फिर कथित तौर पर गूगल मैप के बताए हुए रास्ते पर जाने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह चौंकाने वाला हादसा महाराष्ट्र के धुले शहर में शनिवार दोपहर को हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार सीधे पांजरा नदी में जा गिरी। यह अजीबो-गरीब घटना कालिका देवी मंदिर के पास दोपहर करीब 1 बजे घटी। हादसे में अमरावती निवासी 35 वर्षीय युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार एमएच 22 बीसी 8808 देवपूर की ओर जा रही थी और कालिका माता मंदिर के पास से तेज रफ्तार में गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि चालक काशीनाथ धुर्गंडे गूगल मैप देखते हुए वाहन चला रहे थे। लेकिन रास्ते का सही अनुमान नहीं मिलने की वजह से तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे फरशी पुल से नीचे पांझरा नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि नदी में उस समय पानी नहीं था, जिससे काशीनाथ की जान बच गई।
यह भी पढ़े-Mumbai Shocker: जॉब पर जा रही थी पत्नी, पति ने की ये डिमांड, नहीं मानी तो जिंदा जलाया
घायल काशीनाथ धुर्गंडे अमरावती के रहने वाले है और वह अपने मित्र से मिलने देवपुर जा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के समय वह रास्ता ढूंढ़ने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। धुर्गंडे के सिर पर गंभीर चोट लगी है और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही शहर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और बचावकार्य शुरू किया। पुल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। देर शाम तक पुलिस ने कार को बाहर निकाल लिया।
यह हादसा आधुनिक तकनीक के उपयोग में सावधानी बरतने की सीख देती है। गूगल मैप जैसे डिजिटल साधन हमारी मदद जरूर करते हैं, लेकिन अगर वाहन चलाते समय इनका सावधानी से उपयोग न किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।
No tags for this post.