Google Map का ये फीचर बचाएगा आपका Toll Tax, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Google Map का ये फीचर बचाएगा आपका Toll Tax, यहां जानें पूरी डिटेल्स
गूगल मैप आज के समय में एक बेहतरीन नेविगेशन टूल बन चुका है। इसकी मदद से लोग नए-नए जगहों पर अपने लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको इसके एक ऐसे शानदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है। 
यूजर को सिर्फ अपना शुरुआती पॉइंट और डेस्टिनेशन पॉइंट डालना होता है। इसके बाद ऐप पूरे रास्ते की जानकारी देता है। इतना ही नहीं, ये टोल का खर्चा बचाने का भी विकल्प देता है। इसके लिए आपको गूगल मैप के एक खास फीचर को एक्टिवेट करना होगा। 
वहीं गूगल मैप में एक ऐसा फीचर है जो आपको ऐसे रूट दिखाता है जहां टोल नहीं लगता। हालांकि, बहुत से लोग इस फीचर के बारे में नहीं जानते और इसका फायदा नहीं उठा पाते। ये फीचर आपके पैसे और समय दोनों बचा सकता है। 
इस तरीके से बचे टोल और हाईवे से
  • अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप ऐसे खोलें
  • अपनी यात्रा का शुरुआती और गंतव्य स्थान डालें
  • स्क्रीन के ऊपर दाईं और दिख रहे तीन वर्टिकल डॉक्ट्स पर क्लिक करें
  • यहां ऑप्शन पर जाएं
Avoid Tolls और Avoid Motorways विकल्प को ऑन कर दें। अब ऐप आपको ऐसे रास्ते दिखाएगा जहां टोल नहीं लगेगा और आपका सफर भीड़-भाड़ से बचते हुए आसान हो जाएगा। 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *