सोना ₹884 बढ़कर ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹46,24​​​​​​​0 महंगा हो चुका, चांदी आज ₹997 चढ़कर 1.48 लाख किलो बिक रही

सोना ₹884 बढ़कर ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:इस साल ₹46,24​​​​​​​0 महंगा हो चुका, चांदी आज ₹997 चढ़कर 1.48 लाख किलो बिक रही

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 27 अक्टूबर को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोने की कीमत 884 रुपए बढ़कर 1,22,402 पर पहुंच गई है। इससे पहले इसके दाम 1,21,508 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। वहीं, चांदी में 997 रुपए की बढ़त है, ये 1,48,030 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। कल इसकी कीमत ₹1,47,033 प्रति किलोग्राम थी। बीते हफ्ते ₹9,356 सस्ता हुआ था सोना
सोने की कीमत पिछले हफ्ते में 9,356 रुपए घटकर 1,21,518 रुपए प्रति10 ग्राम पर आ गई थी। 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी 1,69,230 रुपए प्रति किलो से गिरकर 1,47,033 रुपए पर आ गई थी। इस साल सोना ₹46,240 और चांदी ₹62,013 महंगी हुई सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *