गोवा CM ने डॉक्टर्स की 7 मांगें मानीं, हड़ताल खत्म:स्वास्थ्य मंत्री ने CMO से कहा था- जुबान पर कंट्रोल करना सीखिए

गोवा CM ने डॉक्टर्स की 7 मांगें मानीं, हड़ताल खत्म:स्वास्थ्य मंत्री ने CMO से कहा था- जुबान पर कंट्रोल करना सीखिए

गोवा में सरकार ने हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स की सात मांगे मान ली हैं। CM प्रमोद सावंत ने कहा, गोवा मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने हमें 48 घंटे का वक्त दिया था। कल (मंगलवार) मैंने डॉक्टरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने अपनी मांगें मेरे सामने रखीं। मैंने उसे अप्रूव कर दिया। यह पूरा विवाद स्वास्थ्य मंत्री राणे और गोवा मेडिकल कॉलेज के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) से जुड़ा है। 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात CMO डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर पर मरीजों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और सबके सामने फटकार लगाई। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से माफी की मांग की थी और अपनी सात शर्तें रखी थीं। अब पूरा विवाद सिलसिलेवार पढ़िए… 7 जून: मेडिकल कॉलेज पहुंचे मंत्री, सबके सामने CMO को फटकारा 7 जून की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री राणे ने डॉक्टर की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा था, ‘आप अपनी जुबान पर काबू रखना सीखिए, आप डॉक्टर हैं। मैं आमतौर पर अपना आपा नहीं खोता, लेकिन आपको मरीजों से ठीक से व्यवहार करना होगा।’ 9 जून: स्वास्थ्य मंत्री की माफी, बोले- समाज में डॉक्टरों का दर्जा महान घटना के दो दिन बाद 9 जून को स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया X पर माफी मांगते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, ‘हमारे समाज में डॉक्टरों का दर्जा पवित्र और महान है। वे लोगों की जान बचाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। मैंने अपने बात रखने के तरीके में गलती की होगी, लेकिन मेरा इरादा बस इतना था कि किसी भी मरीज को समय पर देखभाल मिलने में देरी न हो।’ ‘इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है। मैं डॉक्टरों से अपील करता हूं कि वे उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी पर लौटें जिनके लिए उनका पेशा जाना जाता है। किसी भी गलतफहमी के कारण मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। 10 जून: CMO बोले- राणे की स्टूडियो माफी को स्वीकार नहीं करेंगे
गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की माफी को खारिज कर दिया है। डॉ. कुट्टीकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राणे की माफी महज एक “स्टूडियो माफी” है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग की है कि मंत्री उसी अस्पताल वार्ड में आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, जहां उन्हें अपमानित किया गया था। ——————– अस्पतालों में मारपीट-बदसलूकी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप से मारपीट, भर्ती; डॉक्टर बोले- सीने में ज्यादा दर्द, अभी ऑक्सीजन पर हैं PMCH में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ हुई मारपीट के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है। सोमवार को पटना के PMCH में जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट की थी। मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर साझा की है। जिसमें वो बेड पर लेटे हैं, दो नर्स उनका चेकअप कर रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *