गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित नाइट क्लब ‘Birch By Romeo Lane’ में शनिवार रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग डांस फ्लोर से शुरू हुई। हादसे के समय क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे और ‘Bollywood Banger Night’ चल रही थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें बेली डांसर महबूबा-ओ-महबूबा पर डांस करते दिख रही है। इस दौरान क्लब की छत से कांच के बड़े टुकड़े टूटकर नीचे गिरने लगे। कुछ ही सेकंड बाद आग की तेज लपटें दिखाई देने लगीं। लपटें देख लोग घबरा गए और महिला डांसर ने भी तुरंत डांस रोक दिया। जांच में सामने आया है कि क्लब की एंट्री संकरी होने के चलते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी। वहीं, अरपोरा-नगुआ गांव के सरपंच का कहना है कि क्लब अवैध था, इसे तोड़ने का नोटिस भी दिया था। नाइट क्लब में आग की 4 तस्वीरें… संकरी एंट्री-एग्जिट से फायर ब्रिगेड
क्लब खुद को ‘आइलैंड क्लब’ बताता है। यह अरपोरा नदी के बैकवाटर में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक क्लब में एंट्री और एग्जिट के रास्ते संकरे है। इसके चलते आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड क्लब तक नहीं पहुंच पाईं और उन्हें 400 मीटर दूर पार्क करना पड़ा। इससे बचाव कार्य में काफी देरी हुई। अधिकारियों के मुताबिक अधिकतर मौतें धुएं और दम घुटने से हुईं। क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच चल लही है। सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल
हादसे के बाद क्लब के निर्माण, सुरक्षा और फायर सेफ्टी मानकों पर गंभीर सवाल उठे हैं। अरपोरा-नगुआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि क्लब विवादों में था। साझेदारों के बीच झगड़े के चलते पंचायत ने जगह का निरीक्षण किया था और पाया था कि क्लब बिना अनुमति बना है। इसके लिए डिमोलिशन नोटिस (तोड़ने का नोटिस) भी जारी हुआ था, लेकिन मालिकों की ऊंची पहुंच के कारण कार्रवाई रोक दी गई। आग लगने के बाद की 3 तस्वीरें… अब जानिए कैसे लगी आग चश्मदीद फातिमा शेख के मुताबिक, आग लगते ही अंदर जोरदार भगदड़ मच गई। उस समय क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी और करीब 100 लोग डांस फ्लोर पर थे। जैसे ही धुआं और लपटें दिखीं, कई लोग घबराकर नीचे की ओर भागे और गलती से ग्राउंड फ्लोर के किचन में पहुंच गए। वहां पहले से मौजूद स्टाफ भी फंस गया। फातिमा ने बताया, बाहर निकलने का रास्ता बहुत संकरा था, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए। कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिर गया, वहां पाम लीव्स से सजावट की गई थी, जो तुरंत जल गई। कई लोग जैसे-तैसे बाहर निकले, लेकिन कुछ अंदर ही रह गए। मृतकों में 4 पर्यटक, 14 स्टाफ; 7 की पहचान नहीं
गोवा पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए 25 लोगों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 की पहचान अभी तक नहीं हुई है। छह लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है। आग के कारणों की जांच शुरू हो गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें…. गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट, 25 मौतें:क्लब का मैनेजर गिरफ्तार; 4 टूरिस्ट समेत 18 लोगों के शवों की पहचान की गई
गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पूरी खबर पढ़ें…
गोवा हादसा-बेली डांसर के डांस के दौरान आग लगी, VIDEO:संकरे रास्ते ने फायर ब्रिगेड रोकी; सरपंच बोले- क्लब अवैध, तोड़ने का नोटिस दिया था


