बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी के घर पर ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका आरोप है कि युवक पिछले आठ सालों से उसका शोषण करता रहा और अब शादी से इनकार कर रहा है। 8 साल का रिश्ता, फिर दहेज की मांग जानकारी के मुताबिक, बारादरी क्षेत्र के रौधी टोला निवासी युवती का अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले आठ साल से प्रेम संबंध था। करीब एक साल पहले युवक सऊदी अरब काम करने गया था। कुछ दिन पहले ही वह घर लौटा। युवती ने जब शादी की बात की तो युवक ने 10 लाख रुपए की दहेज की मांग कर डाली। परिवार वालों ने इतनी बड़ी रकम देने से मना किया तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। प्रेमी के घर पहुंची युवती, वहीं खाया ज़हर शनिवार सुबह युवती अपने प्रेमी के घर पहुंची और उससे शादी करने की बात दोहराई। इस पर युवक की मां ने उसके साथ मारपीट कर दी। अपमानित और आहत युवती ने वहीं ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की। युवती के ज़हर खाने से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। शादी का झांसा देकर 8 साल तक किया शोषण युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने के कारण वह युवक पर भरोसा करती थी। उसने शादी का झांसा देकर आठ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी से मुकर गया। युवती ने कहा, “मुझे लगा था वो मुझसे शादी करेगा, लेकिन अब उसने दहेज मांगा और इंकार कर दिया, इसलिए मैंने ज़हर खा लिया।”


