जबलपुर में नौवीं कक्षा की दो छात्राएं पिकनिक के दौरान पानी में डूब गईं। चार छात्राएं मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वे सीधे भदभदा पिकनिक स्पॉट चली गईं। पुलिस के अनुसार, चारों छात्राओं में श्रुति यादव, देवांशी कोरी, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे शामिल थीं। शाम के समय जब वे फॉल के पास घूम रही थीं, तभी श्रुति और देवांशी का अचानक पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरीं। प्रतिज्ञा और आयुषी उस समय पास ही दूसरे स्थान पर घूम रही थीं और उन्हें इस हादसे की जानकारी नहीं हुई। जब दोनों सहेलियां काफी देर तक नहीं दिखीं तो प्रतिज्ञा और आयुषी डर के कारण बिना बताए घर लौट आईं। देर शाम तक जब श्रुति और देवांशी घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। सहेलियों से पूछताछ करने पर पता चला कि चारों भदभदा पिकनिक स्पॉट गई थीं। बुधवार सुबह 1 छात्रा का शव मिला परिजनों ने मंगलवार रात में रांझी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुधवार सुबह गोताखोरों की मदद से पानी में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक छात्रा श्रुति यादव का शव पत्थरों में फंसा मिला, जबकि दूसरी छात्रा देवांशी कोरी की तलाश अभी जारी है। रांझी थाना में पदस्थ एसआई मयंक यादव ने बताया कि गोताखोरों की टीम लगातार पानी में तलाश कर रही है। एक छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है, जल्द ही दूसरी को भी खोज लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी तरह की कहासुनी हुई थी या यह पूरी तरह से हादसा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों अन्य सहेलियां प्रतिज्ञा और आयुषी सदमे में हैं और फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।


