सुल्तानपुर में बुधवार शाम एक झोलाछाप के इलाज के बाद 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। यह घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के कटका बाजार में हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान चंदापुर, कूरेभार निवासी बबीता पुत्री राममिलन के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बबीता को दो दिन से तेज बुखार था। उसे इलाज के लिए झोलाछाप इलियास के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने बबीता को इंजेक्शन लगाने के साथ कुछ दवाएं दीं। दवाएं लेने के कुछ ही घंटों बाद बबीता की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से तहरीर देने को कहा। बताया जा रहा है कि आरोपी झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भरत भूषण से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने अपना सीयूजी नंबर नहीं उठाया।


