गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। दिनदहाड़े बड़ी संख्या में कोयला चोरों ने सीपी साइडिंग में घुसकर खुलेआम कोयला चोरी की। इस दौरान जब सीसीएल कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद सीसीएल के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव और अन्य कर्मियों के अनुसार, उन्होंने चोरों को साइडिंग से बाहर जाने को कहा। इस पर चोर भड़क उठे और कर्मियों पर हमला बोल दिया। वेब ब्रिज पर तैनात कर्मी तस्लीम अख्तर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया और जमकर पिटाई की गई। महिला गार्ड के साथ भी की बदसलूकी हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड शकुंतला और प्रीति के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। घटना के दौरान चोरों ने कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिए। इस हमले से कर्मचारियों में दहशत फैल गई और कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सीसीएल के टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटना के दौरान एक युवक ने खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। बाद में उसने किसी को फोन कर बुलाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और हमला कर दिया। हरकत में आई CCL, पुलिस भी पहुंची घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया। जीएम और पीओ को घटना की जानकारी दी गई। उधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अवर निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित कर्मियों के बयान दर्ज किए और हमलावरों के हुलिए की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। दिनदहाड़े बड़ी संख्या में कोयला चोरों ने सीपी साइडिंग में घुसकर खुलेआम कोयला चोरी की। इस दौरान जब सीसीएल कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद सीसीएल के लोडिंग इंस्पेक्टर अमित कुमार यादव और अन्य कर्मियों के अनुसार, उन्होंने चोरों को साइडिंग से बाहर जाने को कहा। इस पर चोर भड़क उठे और कर्मियों पर हमला बोल दिया। वेब ब्रिज पर तैनात कर्मी तस्लीम अख्तर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया और जमकर पिटाई की गई। महिला गार्ड के साथ भी की बदसलूकी हमलावरों ने ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड शकुंतला और प्रीति के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। घटना के दौरान चोरों ने कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीनकर तोड़ दिए। इस हमले से कर्मचारियों में दहशत फैल गई और कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सीसीएल के टेक्निकल इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि घटना के दौरान एक युवक ने खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। बाद में उसने किसी को फोन कर बुलाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और हमला कर दिया। हरकत में आई CCL, पुलिस भी पहुंची घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल प्रबंधन हरकत में आया। जीएम और पीओ को घटना की जानकारी दी गई। उधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने अवर निरीक्षक संजय कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित कर्मियों के बयान दर्ज किए और हमलावरों के हुलिए की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No tags for this post.