झालावाड़ नगर परिषद के फायर ब्रिगेड परिसर में रविवार सुबह एक कचरा संग्रहण वाहन दीवार से टकरा गया। हादसे में ठेके पर कार्यरत सफाईकर्मी और ड्राइवर रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल साथियों की मदद से एसआरजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अनुराग ने बताया कि मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित (28) पुत्र अशोक, निवासी बस स्टैंड झालावाड़, रोजाना की तरह फायर ब्रिगेड परिसर से कचरा संग्रहण वाहन निकाल रहा था। इसी दौरान वाहन अचानक सामने की दीवार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित को गंभीर चोटें आईं और उसकी हालत मौके पर ही नाजुक हो गई। रोहित को तुरंत झालावाड़ अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की भीड़ लग गई और उन्होंने नाराजगी जाहिर की। शुरुआत में उन्होंने पोस्टमॉर्टम से भी इनकार कर दिया था, लेकिन ठेकेदार और अन्य लोगों की समझाइश के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी की गई। सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी और सुरक्षा मानकों की व्यवस्था की मांग की है। गौरतलब है कि झालावाड़ शहर में कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे वाहनों को चलाने का काम सफाईकर्मी ही करते हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र 4 साल और 2 साल है। परिवार के एकमात्र कमाने वाले के चले जाने से उनके सामने गंभीर आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है।


