बाराबंकी में 2 बहनों से गैंगरेप:पीड़िता बोली- सीने पर लातें और बांका मारा, कपड़े फाड़कर दरिंदगी की

बाराबंकी में 2 बहनों से गैंगरेप:पीड़िता बोली- सीने पर लातें और बांका मारा, कपड़े फाड़कर दरिंदगी की

बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। गांव की दो बहनों ने शौच के लिए बाहर जाते समय कुछ लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विरोध करने पर उनकी मां सहित तीनों महिलाओं से मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में कुल 19 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, यह घटना सोमवार 3 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे हुई। पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ शौच के लिए घर से बाहर जा रही थीं। रास्ते में गांव के पांच लोगों – मायाराम, रामपाल, जशकरन, बलकरन और छंगू – ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि इन पांचों व्यक्तियों ने पीड़िता और उसकी बहन के साथ जबरन सामूहिक रेप और यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उनके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई, जिससे रक्तस्राव होने लगा। चीख-पुकार सुनकर पीड़िता की मां देवी ने शोर मचाया। इसके बाद विपक्षी पक्ष के अन्य सदस्य – हरिकरण, शिवकरण, हरिशंकर उर्फ छंगू, शिवशंकर, विजय शंकर, मंजू, अंजू, स्वाति, मायावती, अन्नू उर्फ अंकिता, नीलम, रेखू, दयाराम और अयोध्या प्रसाद – मौके पर पहुंच गए। इन सभी पर लाठी-डंडों, लात-घूसों और बांकों से तीनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करने और उनके सोने-चांदी के गहने लूटने का आरोप है। मारपीट के दौरान पीड़िता ने यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को बचाया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शुरुआती दौर में पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की थी। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। असन्द्रा थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सभी 19 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िताओं की डॉक्टरी जांच भी कराई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *