28 जनवरी से देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। शाम करीब 6 बजे देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे। जबकि जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज ग्रुप के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा। पीएम मोदी शाम 6 बजे राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेलों की शुरुआत करेंगे। पीएम के सामने 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। उत्तराखंड के रहने वाले इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उन्हें मशाल सौंपेंगे। राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी तक चलेंगे। वहीं खेलों के शुभारंभ के दौरान सीएम पु्ष्कर धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल राज्य मेंत्री रक्षा निखिल खड़से, खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि, उत्तराखंड के 19 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलों में देश के 28 राज्य एवं विभिन्न केंद्र शासित प्रदेशों के 11340 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में देशभर से उत्तराखंड पहुंचने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों को पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिलेगा। भरपूर कंडाली का साग, झंगोरा राइस, तिल खिचड़ी, चना दाल फाणू, झंगोरा की खिचड़ी, गहत की दाल, आलू की थिच्यौणी, आलू गुटुक और बाड़ी खिलाड़ियों को लंच और डिनर में परोसा जाएगा। राज्यों के कितने खिलाड़ीआंध्र प्रदेश- 294अंडमान व निकोबार- 28अरुणाचल प्रदेश- 43असम-301बिहार-196चंडीगढ़-205छत्तीसगढ़-294दादर एंव नागर हवेली-13दिल्ली-633गोवा-172गुजरात-354हरियाणा-207जम्मू-कश्मीर-47झारखंड-201कर्नाटक-681केरल-596मध्यप्रदेश-472महाराष्ट्र-822मणिपुर-387मेघालय-53मिजोरम-74नागालैंड-10ओडिशा-423पांडुचेरी-56पंजाब-479राजस्थान-511सिक्किम-33तमिलनाडु-624त्रिपुरा-20उत्तर प्रदेश-393पश्चिम बंगाल-411तेलंगाना-282लद्धाख-7सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड-437
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi
No tags for this post.