जयपुर | जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने आईआईटी, जेईई, नीट परीक्षा-2026 व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए जयपुर स्थित जनजाति भवन में संचालित शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेन्टर में आवास व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की है। बालिका शिक्षा सीएम भजनलाल की प्राथमिकताओं में है। एसटी वर्ग की बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार ने योजना लागू की है। आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि बालिकाएं मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित हो तथा 2026 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हो। विभागीय वेबसाइट http://nd.rajasthan.gov.in पर आवेदन शुरू हो गए। अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है। {अभिभावक जयपुर मुख्यालय पर नहीं रहते व आयकरदाता नहीं है। जयपुर मुख्यालय के 20 किमी दायरे में स्वयं का घर नहीं हो। {बीपीएल/दिव्यांग या अनाथ बालिका को प्राथमिकता। {आईआईटी, जेईई नीट प्रवेश परीक्षाओं के लिए 10वीं परीक्षाओं में प्राप्त अंकों एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं वाली बालिकाओं का स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर {1 परिवार की 2 छात्राओं को प्रवेश।


