भागलपुर में विधवा महिला से मारपीट, 4 भाइयों पर आरोप:पीड़िता बोली- 20 हजार का कर्ज दिया था, अब जमीन खाली करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है

भागलपुर में विधवा महिला से मारपीट, 4 भाइयों पर आरोप:पीड़िता बोली- 20 हजार का कर्ज दिया था, अब जमीन खाली करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है

भागलपुर में विधवा महिला से मारपीट और जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। नाथनगर ब्लॉक के मिर्जापुर निवासी पीड़िता झोपड़ी देवी(65) ने बताया कि अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रही हूं। कहीं से कोई राहत नहीं मिली। दबंगों ने मेरी झोपड़ी उजाड़ दी। मधुसूदनपुर थाने में कई बार आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगा रही हूं। छह महीना पहले घर निर्माण के लिए 20 हजार रुपए की जरूरत थी। कपिल देव यादव से उधार रुपए लिया। यह रकम बेहद कम थी और इसी बीच उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी। जब उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही तो कपिल देव और उसके चारों बेटे राजीव, राहुल, दीपक और शिशु मेरे साथ मारपीट करने लगे। जमीन खाली करने का दबाव बनाने लगे। जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़िता के मुताबिक जमीन से जुड़े कागजात भी दिखाए गए। जिसका खाता संख्या 64/31, खेसरा संख्या 187/13, थाना 317, मौजा करेला, हल्का नूरपुर है। जिस पर वह वर्षों से घर बनाने की तैयारी कर रही थी। पैसे देने का बहाना बनाकर पूरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। कहता है कि बुढ़िया, बहुत आवाज करोगी तो जान से मार देंगे। पीड़िता की बेटी कल्पना ने बताया कि पहले अपनी जमीन पर पॉलिथीन टांगकर किसी तरह रह रहे थे। चारों भाइयों ने वह भी उजाड़ दिया। मां के साथ रोज दबंगई की जाती है। गांव के लोगों से पूछिए, सब जानते हैं कि कैसे चारों भाइयों ने मिलकर हमारी जिंदगी दुश्वार किए हुए हैं। चारों भाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं, गांव की महिला दिलखुश का कहना है कि इस बूढ़ी मां और उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा है। चारों भाइयों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि किसी की परवाह नहीं करते। भागलपुर में विधवा महिला से मारपीट और जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। नाथनगर ब्लॉक के मिर्जापुर निवासी पीड़िता झोपड़ी देवी(65) ने बताया कि अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रही हूं। कहीं से कोई राहत नहीं मिली। दबंगों ने मेरी झोपड़ी उजाड़ दी। मधुसूदनपुर थाने में कई बार आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन और सरकार से न्याय की गुहार लगा रही हूं। छह महीना पहले घर निर्माण के लिए 20 हजार रुपए की जरूरत थी। कपिल देव यादव से उधार रुपए लिया। यह रकम बेहद कम थी और इसी बीच उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी। जब उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही तो कपिल देव और उसके चारों बेटे राजीव, राहुल, दीपक और शिशु मेरे साथ मारपीट करने लगे। जमीन खाली करने का दबाव बनाने लगे। जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़िता के मुताबिक जमीन से जुड़े कागजात भी दिखाए गए। जिसका खाता संख्या 64/31, खेसरा संख्या 187/13, थाना 317, मौजा करेला, हल्का नूरपुर है। जिस पर वह वर्षों से घर बनाने की तैयारी कर रही थी। पैसे देने का बहाना बनाकर पूरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। कहता है कि बुढ़िया, बहुत आवाज करोगी तो जान से मार देंगे। पीड़िता की बेटी कल्पना ने बताया कि पहले अपनी जमीन पर पॉलिथीन टांगकर किसी तरह रह रहे थे। चारों भाइयों ने वह भी उजाड़ दिया। मां के साथ रोज दबंगई की जाती है। गांव के लोगों से पूछिए, सब जानते हैं कि कैसे चारों भाइयों ने मिलकर हमारी जिंदगी दुश्वार किए हुए हैं। चारों भाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं, गांव की महिला दिलखुश का कहना है कि इस बूढ़ी मां और उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा है। चारों भाइयों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि किसी की परवाह नहीं करते।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *