दिल्ली: घर में चार एसी मैकेनिक मृत मिले; गैस रिसाव से दम घुटने का संदेह

दिल्ली: घर में चार एसी मैकेनिक मृत मिले; गैस रिसाव से दम घुटने का संदेह

दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में एसी की मरम्मत करने वाले चार लोग सोते हुए मृत पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि एसी की सर्विसिंग में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के रिसाव से निकली जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है।

यह मामला तब सामने आया जब दो पीड़ितों के चचेरे भाई जिशान ने उसके भाई द्वारा फोन न उठाने पर पुलिस से संपर्क किया था।
पुलिस की एक टीम तुरंत उस घर पर पहुंची, जो कथित तौर पर अंदर से बंद था। जब पुलिस अंदर पहुंची तो उन्हें घर की पहली मंजिल पर चार लोग बेहोश मिले।

पुलिस ने बताया कि चारों को डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन लोगों को पहले मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि चौथे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसकी पहचान हसीब के रूप में हुई है।”

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इमरान उर्फ ​​सलमान (30), मोहसिन (20), हसीब और कपिल उर्फ ​​अंकित रस्तोगी (18) के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कमरे में पर्याप्त हवा आने-जाने की व्यवस्था नहीं थी और वहा सामान भरा हुआ था, जिससे यह संकेत मिलता है कि चार लोगों की मौत दम घुटने या एसी गैस भरने वाले सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण जहरीली गैस के संपर्क में आने से हुई होगी। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *