पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की गीदड़भभकी – “अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो ट्रंप भी नहीं रोक पाएंगे”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की गीदड़भभकी – “अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो ट्रंप भी नहीं रोक पाएंगे”

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव अभी भी खत्म नहीं हुआ है। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की वजह से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए और 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। पाकिस्तान ने इसका बदला लेने की कोशिश भी की, जो नाकाम हो गई, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला करते हुए काफी नुकसान पहुंचाया, जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे, लेकिन बाद में आपसी सहमति से भारत और पाकिस्तान ने सीज़फायर लागू किया। पाकिस्तान के नेता इस पूरे मामले पर बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे। अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने इस बारे में एक बड़ी बात कह दी है।

बिलावल ने दी गीदड़भभकी

बिलावल ने इस मामले में गीदड़भभकी दी है। भुट्टो ने अमेरिका (United States Of America) में मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट में बात करते हुए कहा, “अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इसे रोक नहीं पाएंगे।” गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का क्रेडिट ट्रंप ने लिया था। हालांकि भारत ने साफ कर दिया था कि दोनों देशों के बीच सीज़फायर में ट्रंप या किसी भी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

भारत पर लगाया आरोप

बिलावल ने इस दौरान भारत पर बलूचिस्तान (Balochistan) मामले में दखलंदाजी का भी आरोप लगाया। इतना ही नहीं, बिलावल ने यह भी कहा कि भारत की तरफ से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी – बीएलए (Balochistan Liberation Army- BLA) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान – टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan – TTP) जैसे संगठनों को को भी सपोर्ट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की नेतन्याहू से अपील – “खत्म करो गाज़ा में जंग”

सिंधु नदी का पानी रोकना बन सकता है युद्ध की वजह

बिलावल ने भारत के सिंधु जल समझौते को रद्द करने पर बात की। बिलावल ने कहा, “भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करके बिल्कुल सही नहीं किया। कोई भी देश हो, छोटा या बड़ा, वो पानी के लिए लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका, तो यह दोनों देशों में युद्ध की वजह बन सकता है।” गौरतलब है कि बिलावल पहले भी इस बारे में गीदड़भभकी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था, “या तो सिंधु नदी में पाकिस्तान का पानी बहेगा, या भारत का खून।” अब इस मामले में पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है।

यह भी पढ़ें- क्या है ‘ब्रिगेड 313’? जिसके बारे में सुनकर पाकिस्तानी सीनेटर की हुई बोलती बंद

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *