कालेश्वरम परियोजना: न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए पूर्व सीएम केसीआर, KTR ने भाजपा-कांग्रेस पर लगाया आरोप

कालेश्वरम परियोजना: न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए पूर्व सीएम केसीआर, KTR ने भाजपा-कांग्रेस पर लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव बुधवार को हैदराबाद के बीआरके भवन में न्यायमूर्ति पीसी घोष आयोग के समक्ष कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में पेश हुए। पार्टी कार्यकर्ता पहले से ही उनके एर्रावेली निवास पर कतार में खड़े रहे। आयोग द्वारा चंद्रशेखर राव से पूछताछ किए जाने के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और केसीआर के बेटे केटी रामा राव ने इसको लेकर कहा कि केसीआर ने 10 साल में जितने काम किए हैं, आज़ाद भारत में ऐसे काम किसी राज्य में नहीं हुए। 
 

इसे भी पढ़ें: भाजपा गरीब विरोधी पार्टी, आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा जोरदार निशाना, बोलीं- झुग्गी वालों की हाय लगेगी

केटी रामा राव ने कहा कि पानी हो या बिजली, भारत के इतिहास में किसी भी सीएम ने इतना काम नहीं किया। अगर उन्होंने किसी दूसरे देश में इस तरह काम किया होता तो उन्हें पहचान मिलती और शायद सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिलता। लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना जो 4 साल में पूरी हुई, केसीआर के नेतृत्व में बनी और 45 लाख एकड़ जमीन को पानी मिला। लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए इस परियोजना को बदनाम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि आयोग को भी अब यह बात समझ में आ गई है। जो भी सवाल पूछे जाएंगे, केसीआर उसका माकूल जवाब देंगे।
 

इसे भी पढ़ें: जगन ने पांच साल भाजपा के आगे समर्पण किया; प्रधानमंत्री मोदी के पालक पुत्र बने : आंध्र कांग्रेस प्रमुख

राव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और भाजपा इसमें साथ हैं। कलेश्वरम एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें 100 से ज़्यादा घटक हैं। पूरा सिस्टम बरकरार है… 100 से ज़्यादा घटकों में से एक बैराज है और उस बैराज के 85 खंभों में से दो क्षतिग्रस्त हैं। और वो भी, मुझे लगता है, कांग्रेस की किसी शरारत की वजह से हुआ है और इसलिए मैं कह रहा हूँ कि भाजपा और कांग्रेस द्वारा की जा रही इस राजनीतिक बदले की भावना और बदनामी के अभियान को तेलंगाना की जनता की ओर से कड़ा जवाब मिलेगा।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *