समस्तीपुर रेल मंडल ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति और अन्य अधिकारियों के साथ समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया है। इन स्टेशनों पर 24 घंटे ‘मई आई हेल्प यू’ डेस्क कार्यरत है। समस्तीपुर स्टेशन पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए भीड़ प्रबंधन के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उनकी देखरेख में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और स्काउट की टीमें काम कर रही हैं। पिछले एक सप्ताह में रेल मंडल ने 9 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें रक्सौल-मुंबई और जयनगर-झूंसी रूट शामिल हैं। सभी रेल कर्मचारी 24 घंटे एक्शन मोड में हैं। स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ की संख्या बढ़ाई गई है। इन सभी व्यवस्थाओं का मुख्य उद्देश्य कुंभ यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है। समस्तीपुर रेल मंडल ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की है। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति और अन्य अधिकारियों के साथ समस्तीपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया है। इन स्टेशनों पर 24 घंटे ‘मई आई हेल्प यू’ डेस्क कार्यरत है। समस्तीपुर स्टेशन पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से स्टेशन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए भीड़ प्रबंधन के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उनकी देखरेख में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और स्काउट की टीमें काम कर रही हैं। पिछले एक सप्ताह में रेल मंडल ने 9 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें रक्सौल-मुंबई और जयनगर-झूंसी रूट शामिल हैं। सभी रेल कर्मचारी 24 घंटे एक्शन मोड में हैं। स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ की संख्या बढ़ाई गई है। इन सभी व्यवस्थाओं का मुख्य उद्देश्य कुंभ यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है।
No tags for this post.