गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मकता का पाठ पढ़ने के लिए बच्चे शहर में चल रहे समर कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। वे नए दोस्त बनाने के साथ-साथ गायन, वादन, नृत्य, साहित्य, रंगमंच व दृश्य कला से जुड़ी विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं। जवाहर कला केंद्र, ललित कला अकादमी, कथक केंद्र में चल रहे समर कैंप में प्रशिक्षण के बाद बच्चों को प्रदर्शन के लिए मंच देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जवाहर कला केंद्र में चल रहे जूनियर समर कैंप में 500 से अधिक बच्चे 14 विधाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें रंगमंच, फोटोग्राफी, फड़ चित्रण, पोर्ट्रेट मेकिंग, कैलीग्राफी, विजुअल स्टोरी टेलिंग, स्टोरी ट्री, गायन, तबला, कंटेम्परेरी डांस, कथक, बांसुरी, राजस्थानी लोक नृत्य (चरी, घूमर, तेरहताली), सिंथेसाइजर शामिल हैं। 20 जून तक इन सभी विधाओं के समापन समारोह होंगे। जेकेके : दृश्य कला और साहित्य विधाओं का प्रदर्शन होगा मंगलवार को शाम 5 बजे से रंगायन में दृश्य कला और साहित्य विधाओं के कार्यक्रम होंगे। इसमें पैरेंट्स के सामने बच्चे अपने आर्ट वर्क को प्रेजेंट करेंगे। फोटोग्राफी, फड़ चित्रण, पोर्ट्रेट मेकिंग, विजुअल स्टोरी टेलिंग, स्टोरी ट्री की कक्षाओं में बच्चों ने 60 से अधिक आर्ट वर्क तैयार किए हैं। इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं 16-17 जून को शाम 5 बजे से रंगायन में गायन, तबला, कंटेम्परेरी डांस, कथक, बांसुरी, राजस्थानी लोक नृत्य, सिंथेसाइजर की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 18 से 20 जून तक रंगमंच विधा के बच्चे मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। बच्चों के 9 ग्रुप बनाए गए हैं। सभी ग्रुप्स ने अपने प्रशिक्षकों के निर्देशन में छोटे नाटक तैयार किए हैं। शाम 6:30 बजे तक तीनों दिन इनका मंचन किया जाएगा। कथक केंद्र : 14 जून को समापन पर होगी परफॉर्म कथक केंद्र में 8 साल बाद आयोजित कैंप में बच्चों को चरी, घूमर, तेरहताली सहित कई फोक डांस सिखाए जा रहे हैं। इसमें 50 से ज्यादा बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। 14 जून को इस कैंप के समापन पर पैरेंट्स की मौजूदगी में बच्चे प्रस्तुति देंगे। इस खास अवसर पर कथक केंद्र के पुराने टीचर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा। ललित कला अकादमी : 15 दिन में बनाएंगे एनिमेटेड फिल्म राजस्थान ललित कला अकादमी में चल रही स्टॉप मोशन एनिमेशन वर्कशॉप का 16 जून को समापन होगा। वर्कशॉप में बच्चों को क्ले आर्ट से एनिमेटेड फिल्म बनाना सिखाया जा रहा है। 15 दिन में इस विषय पर एक एनिमेशन फिल्म का निर्माण किया जाएगा। बच्चों द्वारा तैयार इस फिल्म को समापन पर दिखाया जाएगा।
No tags for this post.