FMGE Scorecard 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) दिसंबर सत्र के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) स्कोरकार्ड आज 27 जनवरी को जारी किया जा सकता है। ऐसे सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
12 जनवरी को हुई थी परीक्षा
FMGE परीक्षा के लिए नतीजे पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। 12 जनवरी को FMGE परीक्षा आयोजित की गई थी और 19 जनवरी को परिणाम जारी किया गया। हालांकि, जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम 12 फरवरी को जारी होने वाला था। FMGE दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
यह भी पढ़ें- बिहार की इन मशहूर हस्तियों को मिला पुरस्कार | GK Question
ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड (FMGE Scorecard 2025)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
–होमपेज पर FMGE Scorecard Link पर क्लिक करें
–यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें
–इतना करते ही FMGE स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
–इसे डाउनलोड कर लें
यह भी पढ़ें- क्या सेलेक्शन के फौरन बाद बन जाते हैं DM? समझिए आईएएस की पोस्टिंग का पूरा चक्र
भारत में प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी है FMGE परीक्षा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनबीई ने घोषणा की है कि यदि एफएमजीई के किसी भी चरण में अयोग्यता का पता चलता है, तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, भले ही परिणाम घोषित हो गया हो और/या पास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया हो। एफएमजीई उन भारतीय छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है जो विदेश में एमबीबीएस करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
No tags for this post.