बहादुरगढ़ के गांव शाहपुर में मंगलवार रात शराब के ठेके पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक ने ठेकेदार पर जानलेवा फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली दीवार में जा लगी और ठेकेदार बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी का पता नहीं चल सका है ओर ना ही गोली मारने के कारणों का पता चल सका है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव शाहपुर निवासी विकास ने बुपनिया रोड पर शराब का ठेका कर रखा है। विकास ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार शाम को ठेके पर बैठा हुआ था। रात करीब 9 बजे एक युवक, जिसने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, ठेके के पास आया और बिना कुछ बोले पिस्तौल निकालकर उस पर दो फायर कर दिए। एक गोली दीवार के पास जा लगी, जबकि दूसरी फायर भी उसे नहीं लगा। घटना के बाद आरोपी पैदल ही मौके से भाग निकला।
हमलावर की नहीं हो सकी पहचान
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ठेकेदार विकास ने पुलिस को शिकायत दी है कि हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है और फायरिंग के कारणों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


