इंदौर के नजदीक धार रोड पर ऑइल पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड अफसर और कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। एक सप्ताह में इंदौर में आग लगने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले शनिवार को आरआर कैट रोड पर थिनर बनाने वाले फैक्ट्री में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी। फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशन से पांच टैंकर रवाना किए गए। आग कलर पेंट बनाने वाली ऑइल फैक्ट्री में लगी थी। आग बुझने के बाद मौके पर एक टैंकर खड़ा कर रखा है। बिजली कंपनी ने भी सप्लाय बंद कर दी थी। आग फैक्ट्री के गोडाउन में रखा था। इस वजह से यहां पर कोई कर्मचारी नहीं था। इतना ही नहीं आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया गया था। चंदन नगर पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में आगे की ओर मैन्युफैक्चरिंग की जा रही थी। इसलिए आग लगने की सूचना मिलते ही सभी को बाहर निकाल लिया था। पुलिस का कहना है कि आग की वजह से भूसा और लकड़ी के गोडाउन भी आग से जल गए थे। ये खबर भी पढ़ें… राऊ फैक्ट्री अग्निकांड में दो मौतें, संचालकों पर एफआईआर दर्ज इंदौर के राऊ इलाके में शनिवार शाम एक थिनर फैक्ट्री में आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले में वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के बयान लेने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात कंपनी संचालकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया। पूरी खबर पढ़ें


