जयपुर | मानसरोवर इलाके में न्यू सांगानेर रोड पर मंगलवार को धन्वंतरि हॉस्पिटल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 7:40 बजे की बताई जा रही है। कार में सवार दो लोग समय रहते बाहर निकल गए थे। फायर ऑफिसर यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर मानसरोवर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग बुझाई गई, कार पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट या इंजन की तकनीकी खराबी से लगने की आशंका है। गौरतलब है कि शहर में एक सप्ताह के भीतर कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है।


