एमपी पीएससी की दो राज्य सेवा परीक्षाओं पर लंबे समय से जारी सस्पेंस खत्म होने के आसार हैं। एक तरफ जहां राज्य सेवा परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट यानी चयन सूची इसी हफ्ते जारी हो सकती है, वहीं दूसरी ओर राज्य सेवा परीक्षा-2025 की रुकी हुई मुख्य परीक्षा पर भी सस्पेंस खत्म होने की उम्मीद है। 10 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई है। इस दौरान पीएससी अपना पक्ष रखे मुख्य परीक्षा करवाने की अनुमति मांगेगा। संभावना है इस सुनवाई में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। दोनों राज्य सेवा परीक्षाओं को लेकर न केवल हजारों अभ्यर्थी बल्कि खुद पीएससी के सामने भी असमंजस की स्थिति है। बहरहाल, कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने से पीएससी के सामने 2023 की परीक्षा की चयन सूची जारी करने का रास्ता साफ हो गया। शुक्रवार तक किसी भी दिन पीएससी की यह चयन सूची जारी हो जाएगी। राज्य सेवा 2023: देरी डेढ़ साल, 229 पदों के लिए हो चुके हैं साक्षात्कार राज्य सेवा परीक्षा-2023 के 229 पदों के लिए साक्षात्कार 7 जुलाई से शुरू होकर सितंबर के पहले सप्ताह में खत्म हुए थे। तब से दो माह बीत चुके। साक्षात्कार में 800 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 87 प्रतिशत को मुख्य भाग में 204 पदों के लिए 659 और 13 प्रतिशत हिस्से यानी प्रावधिक भाग के 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। दरअसल मुख्य परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में होने से उसका रिजल्ट 9 महीने देरी से घोषित हुआ था। मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 तक हुई थी, जबकि रिजल्ट दिसंबर अंत में आया था। उसके बाद 11 महीने का समय बीत चुका है। राज्य सेवा परीक्षा 2025: अनुमति मिली तो दिसंबर अंत या जनवरी में मेन्स संभव दरअसल, 2025 की मुख्य परीक्षा इसी साल 9 जून को होना थी, लेकिन कोर्ट के निर्देश के बाद निरस्त कर दी गई। तब से सस्पेंस बना हुआ है कि परीक्षा कब होगी। 10 नवंबर को सुनवाई है। इस परीक्षा में 158 पद हैं। दरअसल कई अभ्यर्थियों ने अपनी याचिका में परीक्षा नियम 2015 को लेकर आपत्ति जताई थी। उनका तर्क था कि यह नियम संविधान के विरुद्ध है। यदि किसी उम्मीदवार ने आरक्षित वर्ग को मिलने वाली किसी भी छूट का लाभ लिया है तो उसे फिर अंतिम मेरिट तक अपनी कैटेगरी में ही रहना होगा और वह अंकों के आधार पर मेरिट से अनारक्षित कैटेगरी में नहीं आ सकता। इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगा दी थी। इस साल : दो परीक्षाओं की चयन सूची आ चुकी इधर, पीएससी इस साल दो राज्य सेवा परीक्षाओं की चयन सूची दे चुका है। पीएससी ने फरवरी में 2022 के 457 पदों की चयन सूची जारी की थी। इस परीक्षा के लिए 87 फीसदी मुख्य भाग में शामिल 406 पदों पर नियुक्तियां की गईं, जबकि, कुछ दिन पहले पीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2024 के 110 पदों की भी चयन सूची जारी कर चुका है।


