पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में 69वीं राष्ट्रीय अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले सुबह 11 बजे से बालक वर्ग के 65 किलोग्राम भार और बालिका वर्ग के 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में कई राज्यों से आए युवा पहलवानों ने अपने दमखम और तकनीक से दर्शकों को रोमांचित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल हैं। शुरुआती राउंड में हुए मुकाबलों में पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। अब फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। जिले में कुश्ती का विशेष आकर्षण और परंपरा रही है। प्रतियोगिता के आयोजन से शहर में खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।


