Fatima Sana Shaikh ने साउथ फिल्मों में कास्टिंग काउच पर की थी टिप्पणी, अब कहा- इसे ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताया गया

Fatima Sana Shaikh ने साउथ फिल्मों में कास्टिंग काउच पर की थी टिप्पणी, अब कहा- इसे ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बताया गया
हाल ही में मेट्रो इन दिनों की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर टिप्पणी की थी। इस पर विवाद होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है। फातिमा ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वह एक खास घटना के बारे में था, लेकिन पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री ऐसी नहीं है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में, फातिमा ने एक साउथ इंडियन फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट के साथ बातचीत के बारे में बात की और बताया कि कैसे उसके इशारों ने उन्हें असहज कर दिया।
News18 से बात करते हुए, फातिमा ने कहा कि उन्होंने जो साझा किया उसे संदर्भ से बाहर ले जाया गया और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। फातिमा ने कहा कि उन्होंने अपने कास्टिंग काउच अनुभव से निपटा और आगे बढ़ गईं।
 

इसे भी पढ़ें: कैसे हुई करिश्मा कपूर के एक्स पति Sunjay Kapur की मौत? कुछ घंटों पहले ही किया था ये ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ करना चाहती हूं। यह सब गलत धारणा है। ऐसा नहीं है कि पूरा साउथ फिल्म उद्योग ऐसा ही है। यह सिर्फ एक घटना थी जो घटी। मैं इसके बारे में बात कर रही थी और अचानक, यह एक बड़ी बात बन गई। यह जरूरी नहीं था। हर महिला इससे गुजरती है। एक महिला सड़क पर चल सकती है और कोई पुरुष उस पर डोरे डाल सकता है या उसे छेड़ सकता है। यह हर जगह और हर उद्योग में होता है। मुझे नहीं पता कि मेरे शब्दों को संदर्भ से बाहर क्यों लिया गया और क्यों तूल दिया गया। यह बकवास है! ऐसा कुछ हुआ है। मैंने इससे निपटा और आगे बढ़ गई।’
 

इसे भी पढ़ें: 2025 की अपनी दोनों फिल्मों से आगे निकले Akshay Kumar, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही Housefull 5

फातिमा ने कहा कि हर कोई ऐसी चीजों से गुजरता है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह उतना बड़ा मामला नहीं था जितना इसे दिखाया गया था। हर कोई ऐसी चीजों से गुजरता है। जिस व्यक्ति के बारे में बात की जा रही है, वह कोई छोटा-मोटा प्रोड्यूसर या कास्टिंग डायरेक्टर था। यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का पूरा प्रतिनिधित्व नहीं करता।’
फातिमा ने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में क्या कहा था?
जनवरी में, फातिमा ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए बताया कि कैसे एक एजेंट ने उनसे हर चीज के लिए तैयार रहने को कहा। अभिनेत्री ने बताया, ‘उसने मुझसे पूछा, ‘तुम हर चीज के लिए तैयार रहोगी, है न?’ मैंने उससे कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगी और भूमिका के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी, लेकिन वह यही कहता रहा और मैं बेवकूफ बन गई क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि वह कितना नीचे गिर सकता है।’
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *