पिता-भाई ने की बेटी की थी हत्या:’इज्जत’ के लिए गला दबाकर मारा, जंगल से मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझी

पिता-भाई ने की बेटी की थी हत्या:’इज्जत’ के लिए गला दबाकर मारा, जंगल से मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझी

मुजफ्फरनगर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना ककरौली क्षेत्र के कटिया जंगल में तीन जून को मिले अधजले महिला शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उसके पिता और भाई ने की थी। कटिया गांव के जंगल में पुलिस को तीन जून को एक महिला का अधजला शव मिला। शव की हालत देख मामला ब्लाइंड मर्डर माना गया। सोशल मीडिया और तकनीकी जांच के बाद शव की पहचान हुई ग्राम जडवड़ निवासी सरस्वती के रूप में। ‘घर की इज्जत’ के नाम पर किया कत्ल पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरस्वती के प्रेम संबंध और बार-बार घर छोड़कर जाने की वजह से पिता राजवीर और भाई सुमित को ‘इज्जत’ पर आंच महसूस हुई। 29/30 मई की रात सरस्वती जब एक बार फिर प्रेमी के पास जाने लगी तो दोनों ने उसे रोका और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पांच किलोमीटर दूर कटिया के जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। तीसरा आरोपी हरदयाल (निवासी रुड़की, हरिद्वार) भी हत्या की साजिश में शामिल था, जो अभी फरार है। सरस्वती की जिंदगी में उथल-पुथल 2019: पहली शादी थाना भोपा के मोरना गांव में हुई, पर दो साल में टूट गई। 2022: दूसरी शादी शामली में कराई गई, लेकिन एक साल में यह भी खत्म। इसके बाद वह गुरुग्राम में प्रेमी अमित के साथ रहने लगी और वहीं नौकरी भी करने लगी। सरस्वती एक बार फिर मायके लौट आई थी। 29 मई की रात: घर छोड़ने की कोशिश में जान से हाथ धो बैठी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी हैं: राजवीर सिंह पुत्र अमर सिंह (पिता) सुमित पुत्र राजवीर (भाई) दोनों ग्राम जडवड़, थाना ककरौली के निवासी हैं।तीसरा अभियुक्त हरदयाल फरार है, जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इनाम की घोषणा: जांच टीम को 15,000 थाना प्रभारी जोगेन्द्र सिंह को 1,000 सिपाही जोगेन्द्र सिंह व ललित मोरल को 500-500

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *