फिरोजाबाद के दिदामई स्थित सहकारी साधन समिति पर बुधवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि समिति सचिव की जगह उनका भाई खाद वितरण का काम कर रहा है, जिसके चलते पात्र किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार, सहकारी साधन समिति दिदामई में इन दिनों खाद वितरण कार्य सचिव रामदयाल भारती की जगह उनका भाई संभाल रहा है। किसानों का कहना है कि सचिव का भाई अपने परिचित लोगों को खाद दे रहा है, जबकि टोकन होने के बावजूद कई किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। इससे आक्रोशित किसानों ने समिति परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों विनोद और गुलाब सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि वे कई दिनों से खाद लेने आ रहे हैं, लेकिन हर बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि खाद खत्म हो गई है। वहीं, सचिव के भाई दिनेश कुमार ने कहा कि सचिव की अनुपस्थिति में वह केवल सहयोग कर रहे हैं और किसी को भी खाद से वंचित नहीं किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी कौपरेटिव विभाग को भी दी गई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि समिति में पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाए और खाद वितरण की उचित निगरानी कराई जाए।


