संभल में किसान को कार ने मारी टक्कर:तारीख से लौटते समय हुआ हादसा, हालत गंभीर

संभल में किसान को कार ने मारी टक्कर:तारीख से लौटते समय हुआ हादसा, हालत गंभीर

संभल के हयात नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। लहरशीश गांव निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र दरियाव सिंह संभल तहसील कार्यालय से तारीख कर अपने घर लौट रहे थे। संभल-बहजोई मार्ग पर मुजफ्फरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हयात नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल जितेंद्र को संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल जितेंद्र के बेटे विवेक ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *