उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में फसल की रखवाली कर रहे एक किसान पर शुक्रवार देर रात मवेशी ने हमला कर दिया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे गांव में ही इलाज दिलवाया, लेकिन सुबह खेत पर पहुंचने पर उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान नूरुल्लानगर गांव निवासी ज्ञान सिंह (32) पुत्र मुन्ने सिंह के रूप में हुई है। ज्ञान सिंह गांव के बाहर एक आम के बाग में झोपड़ी बनाकर रहता था और सब्जी की खेती करता था। शुक्रवार देर रात मवेशी ने उस पर हमला किया था। घायल अवस्था में मिले ज्ञान सिंह को परिजनों ने गांव में ही दवा दिलवाई थी। शनिवार सुबह जब परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्होंने ज्ञान सिंह को मृत पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव जिला अस्पताल भेजा। ज्ञान सिंह अविवाहित था और अपने भाइयों में तीसरे स्थान पर था। उसके बड़े भाई पप्पू सिंह की 12 साल पहले बिजली के करंट से मौत हो गई थी। मां सरस्वती देवी और भाई नारायण सिंह, मान सिंह व दान सिंह इस घटना से सदमे में हैं। रसूलाबाद चौकी इंचार्ज जय प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक के भाई की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


