Salman Khan के नए लुक से फैंस हुए हैरान, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख सोशल मीडिया पर कमेंट की लगी लाइन

Salman Khan के नए लुक से फैंस हुए हैरान, गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख सोशल मीडिया पर कमेंट की लगी लाइन

Salman Khan Transformation: एक्टर सलमान खान अक्सर अपने लुक को लेकर ट्रोल होते रहते हैं, लेकिन इन बार सलमान खान ने अपने फैंस को खुश कर दिया है। उनकी नई फोटो जो सामने आई है वह इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। जिसे देखकर लग रहा है कि दबंग एक्टर ने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है। लोग कमेंट कर अपने फेवरेट एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लोग उन्हें 20 साल छोटा बता रहे हैं।

सलमान खान के को-स्टार साजन ने की फोटो शेयर (Salman Khan Transformation)

सलमान खान जल्द अपनी नई फिल्म रेस 3 में नजर आने वाले हैं और ये तस्वीर उनके रेस 3 के को-स्टार साजन ने ही शेयर की है। तस्वीर में एक्टर को ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा सकता है। सलमान, सिकंदर की रिलीज के बाद से अपनी फिटनेस पर बेहद खास ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने अक्सर वर्कआउट करते हुए की तस्वीरें भी शेयर की हैं। ये दबंग खान का नया लुक है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा है सलमान किसी फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। वो अपनी इस जबरदस्त बॉडी से अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री की बदली जिंदगी, पोस्ट में हॉट लुक दिखाते हुए लिखा- मेरा छोटा सा…

सलमान खान की फोटो पर लोग कर रहे कमेंट (Salman Khan Photo Social Media Comment)

भाईजान की इस नई तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाईजान वापस शेप में आ रहे हैं। दूसरे ने लिखा, “सलमान बहुत हॉट लग रहे हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सलमान अपनी उम्र से 20 साल छोटे लग रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाईजान वापसी कर रहे हैं।”

सलमान खान की आने वाली है नई देशभक्ति फिल्म (Salman Khan New Movie)

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबर है कि वह जल्द एक वॉर फिल्म में नजर आने वाले हैं और उसी फिल्म को लेकर वह खुद को तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है गलवान वैली पर एक देशभक्ति फिल्म बनने जा रही है। ये एक असली आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू पर आधारित होगी। ये किरदार सलमान के लिए सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाला है। ऐसा किरदार एक्टर ने अभी तक अपने फिल्मी करियर में नहीं निभाया। फिल्म को अपूर्व लाखिया बना रहे हैं। सब ठीक रहा तो ये फिल्म अगले साल तक थिएटर में होगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *