NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को एक पब्लिक नोटिस जारी कर कहा कि JEE मेन्स 2026 में कैलकुलेटर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसे बैन किया गया है। दरअसल, NTA ने अपने आधिकारिक इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में कहा था कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT के दौरान स्टूडेंट्स को एक ऑन-स्क्रीन स्टैंडर्ड कैलकुलेटर दिया जाएगा। अब NTA ने कहा है कि यह फीचर सामान्य टेस्ट्स पर लागू होगा लेकिन JEE मेन्स में ऐसा नहीं होगा। JEE मेन्स में किसी भी तरह के कैलकुलेटर के इस्तेमाल पर बैन है। ‘इंफॉर्मेशन बुलेटिन में हुई गलती’ NTA ने माना कि इंफॉर्मेशन बुलेटिन में कुछ गलती हुई थी। NTA ने कहा, ‘JEE मेन्स 2026 में हुई गलती और कैंडिडेट्स को हुई असुविधा के लिए NTA के खेद है।’ इसी के साथ कैंडिडेट्स को यह हिदायत दी गई है कि वो NTA की आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट किया गया बुलेटिन डाउनलोड कर लें। JEE मेन्स 2026 दो सेशन्स में होगा। सेशन 1 जनवरी 2026 में तो वहीं सेशन 2 अप्रैल 2026 में होगा। JEE मेन्स 2026 सेशन 1 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इसके लिए कैंडिडेट्स jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। 27 नवंबर रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है। इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने के लिए क्लिक करें… जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JEE Mains 2026 पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी। NTA ने इस साल से बढ़ाए एग्जाम सिटीज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल से JEE मेन्स 2026 के लिए एग्जामिनेशन सिटीज बढ़ा दी हैं। इसका मकसद है छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में स्टूडेंट्स को सहूलियत हो सके। आने वाले एग्जाम के लिए 323 शहरों में एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा NTA ने JEE मेन्स 2026 का सिलेबस और पेपर 1 (इंजीनियरिंग) और पेपर 2 (आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग) का पैटर्न जारी कर दिया है। ————————– ऐसी ही और खबरें पढ़ें…. ICAI CA सितंबर रिजल्ट जारी: 11,466 कैंडिडेट्स CA के लिए क्वालिफाई, एमपी के मुकुंद आगीवाल टॉपर; देखें पूरा रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI ने सितंबर सेशन के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ICAI ने निर्धारित समय से पहले रिजल्ट जारी किए हैं। फाउंडेशन परीक्षा में एल.राजलक्ष्मी, इंटरमीडिएट में नेहा खानवानी और फाइनल परीक्षा में मुकुंद आगीवाल टॉपर बने हैं। पूरी खबर पढ़ें…
JEE मेन्स में नहीं मिलेगी कैलकुलेटर की सुविधा:NTA ने माना-इंफॉर्मेशन बुलेटिन में गलती हुई; 27 नवंबर तक होने हैं आवेदन


