धमाकेदार एंट्री! नई Hyundai Venue और Venue N Line आज होंगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

धमाकेदार एंट्री! नई Hyundai Venue और Venue N Line आज होंगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स
अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, आज हुंडई भारत में अपनी सेकंड-जेनरेशन Venue और इसके स्पोर्टी वर्जन Venue N Line लॉन्च करेगी। बता दें कि, इसकी पहली जनरेशन को काफी सफलता मिली है, जिसके बाद कंपनी ने नई  Venue को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के नए स्तर पर लेकर सेकंड-जेनरेशन लाए हैं। अब आपको इसके दमदार फीचर्स जरुर जानने चाहिए। बिना देर किए आपको बताते हैं  न्यू Hyundai Venue और Venue N Line के खास फीचर्स।
 
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक मिलेगा
– अब बात करें न्यू Hyundai Venue और Venue N Line की डिजाइन की तो यह पहले से ज्यादा शार्प और मॉर्डन दिया गया है। इसमें नया रेक्टैंगुलर ग्रिल, डार्क क्रोम इंसर्ट्स, और क्वाड-बीम LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी ऊपरी ओर C-शेप DRLs और सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड लाइट बार है, जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रही है।
– वही, इसके साइड में देखने पर  नई 16-इंच अलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल्स, और C-पिलर पर Venue मोटिफ वाला सिल्वर इंसर्ट दिया गया है। पीछे की ओर Venue को नया कनेक्टेड टेललैप सेटअप, 3D Venue लोगो और मस्कुलर स्किड प्लेट मिलती हैं, जो इसे ज्यादा suv-जैसा लुक देती है।
टेक्नोलॉजी और प्रीमियमनेस का कॉम्बों
न्यू Hyundai Venue और Venue N Line के केबिन को पूरी तरह नया है और अब इसमें डुअल-टोन डार्क नैवी और डव व्हाइट थीम मिलती है। इसमें ट्विन 12,3 इंच  कर्व्ड डिस्प्ले, जिनमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। पीछे की सीच पर बैठने वालों के लिए 20mm लंबा व्हीलबेस, रीयर सनशेड्स, रीयर AC वेंट्स और 2 स्टेप रीक्लाइनिंग सीट्स दी गई है।
इंजन पहले जैसा ही मिलेगा
इस नई Venue में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जो  जो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन है। अब डीजल इंजन में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है, जो पहले सिर्फ मैनुअल में मिलते थे। अब  Venue N Line को केवल एक इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर टर्बों पेट्रोल में लाया जा रहा है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।
नई Hyundai Venue की कीमत एक्स-शोरुम 7.5 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक होगी। वहीं,  Venue N Line की एक्स शोरुम प्राइस लगभग 11.50 लाख रुपये होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *