आबकारी विभाग ने डीग जिले में कई इलाकों में हथकड़ शराब बनाने वाले माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी आबकारी विभाग की टीम को देखकर फरार हो गए। आबकारी विभाग ने 6 जगह से 69 लीटर हथकड़ शराब जब्त की और 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया। साथ ही 5 शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ा गया। शराब माफियाओं के 6 ठिकानों पर दबिश जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि आज आबकारी विभाग की टीम ने डीग जिले के कुकरैन, अतवी, अलघानी, डमोड़की बनेनी और सीकरी इलाके में दबिश दी। जहां हथकड़ शराब बनाई जा रही थी। इस कार्रवाई के दौरान 69 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई। आबकारी की टीम को देखकर हथकड़ शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गए। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। 5 भट्टियों को तोड़ा गया सीकरी और डीग में में हथकड़ शराब बनाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। डीग में अंग्रेज निवासी चिरावल माली की पहचान कर ली गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। इस दौरान सभी जगह से 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया। इस दौरान 5 शराब बनाने की भट्टियां तोड़ी गई।


