आबकारी विभाग के SI ने व्यापारी को मारा VIDEO:बलरामपुर बस स्टैंड पर ठेला लगाने पर विवाद; खींचकर ले गया, सड़क पर पटका

आबकारी विभाग के SI ने व्यापारी को मारा VIDEO:बलरामपुर बस स्टैंड पर ठेला लगाने पर विवाद; खींचकर ले गया, सड़क पर पटका

बलरामपुर जिले में आबकारी विभाग के SI ने एक ठेले वाले को कॉलर पकड़कर मारा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक नीरज साहू ने व्यापारी का कॉलर पकड़ा और अपनी गाड़ी में ठोका फिर सड़क पर पटक दिया। दरअसल, व्यापारी सद्दाम खान (35 साल) चना-बादाम का ठेला लगाता था। बस स्टैंड से शराब दुकान हटा दिया गया है इसलिए आबकारी विभाग ने वहां ठेला हटाने की चेतावनी दी थी। व्यापारी ने ठेला नहीं हटाया तो विभाग ने बलपूर्वक कार्रवाई की। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने SI पर कार्रवाई की मांग की है। डेढ़ साल से ठेला लगाता था व्यापारी जानकारी के मुताबिक, सद्दाम खान (35 साल) पिछले डेढ़ साल से बस स्टैंड परिसर में चना-बादाम का ठेला लगाकर अपना गुजारा कर रहा था। हाल ही में अंग्रेजी शराब की दुकान को बस स्टैंड क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया है। इसके बाद से ही आबकारी विभाग ने सद्दाम को वहां ठेला न लगाने की चेतावनी दी थी। 4 नवंबर की दोपहर लगभग 2 बजे, आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू और सद्दाम खान के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि उपनिरीक्षक द्वारा सद्दाम के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला। वीडियो में सद्दाम के गले पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं। वीडियो में नीरज साहू सद्दाम को घसीटते हुए ले जाने का प्रयास करते दिख रहे हैं, जिसके बाद सद्दाम एक चार पहिया वाहन से टकराकर सड़क पर गिर जाता है। चालानी कार्रवाई के लिए ले जा रहे थे इस मामले में आबकारी उपनिरीक्षक नीरज साहू ने बताया कि सद्दाम को कई बार वहां ठेला न लगाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। उन्होंने कहा कि वे उसे चालानी कार्रवाई के लिए कार्यालय ले जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सद्दाम ने जाने से इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सद्दाम खान लंबे समय से बस स्टैंड पर शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय कर रहा था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोग विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशोक सिंह राजू ने आबकारी उपनिरीक्षक की कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण बताया और इसकी निंदा की। उन्होंने आबकारी उपनिरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *